भिकियासैण (अल्मोडा़) उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा 2023के अंतर्गत आज मंगलवार को हाई स्कूल के विज्ञान विषय की और इंटरमीडिएट के समाजशास्त्र विषय की परीक्षा आयोजित की गयी। विकासखंड भिकियासैण के अंतर्गत हाई स्कूल की परीक्षा कुल 6 परीक्षा केंद्रों पर तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा 4 परीक्षा केंद्रों पर संचालित की गई। हाई स्कूल की विज्ञान विषय की परीक्षा के अंतर्गत कुल 350 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं, जिनमें से 349 परीक्षार्थियों ने अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दी, एक परीक्षार्थी हाई स्कूल में अनुपस्थित रहा। इंटरमीडिएट की समाजशास्त्र विषय की परीक्षा में विकासखंड के अंतर्गत कुल 71 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं ,जिनमें से 70 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा। खंड शिक्षा अधिकारी भिकियासैण डा0 रवि मेहता लगातार परीक्षाओं को शा़ँन्तिपूर्ण संचालित करने में लगे है।