भिकियासैण। ग्राम सभा नैटी में विधायक निधि से दो लाख रुपए का भूमियादेब मंदिर का सौन्द्रयीकरण किया जायेगा। तहसील भिकियासैण के ग्राम नेटी में श्री भूमिया देव का मंदिर का भूमि पूजन किया गया, इसमें रानीखेत विधायक डा0 प्रमोद नैनवाल द्वारा – 2 लाख रुपए की विधायक निधि से स्वीकृत किया हैं,इसी क्रम में भूमि पूजन का कार्य विधिवत ढंग से किया गया,जो त्रिलोक चंद्र मीडिया प्रभारी भाजपा रानीखेत बिनसर मंडलव युवा मोर्चा अध्यक्ष दीपक चन्द खाती द्वारा किया गया। इस मौके पर गांव के हीरा बल्लभ, गोपाल दत्त, जयप्रकाश रिखाडी, हरीश रिखाडी , शिव सिंह, चंदन सिंह जीना, जोगा सिंह जीनाआदि लोग मौजूद थे। इस मंदिर के सौन्द्रयीकरण से श्री भूमिया देव का मंदिर का भूमि पूजन से गांव के लोग काफी खुश हैं, क्योंकि यह काफी पुराना मंदिर है, और यहां पर एक सार्वजनिक स्थल का निर्माण भी किया जा रहा है। त्रिलोक चंद्र ने बताया कि इसको बनने में करीब चार-पांच महीने का समय लगेगा साथ ही उन्होंने इस सहयोग के लिए सभी ग्राम वासियों विधायक डा0 प्रमोद नैनवाल का आभार जताया है।