हल्द्वानी। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में प्राचार्य के दिशा निर्देशन में अमर शहीदों भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदान को याद कर शहीद दिवस मनाया गया। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. जयचन्द्र कुमार गौतम, प्रोफेसर बीना मथेला ने अमर शहीदों को याद करते हुए दीप प्रज्ज्वलित किया, और अमर शहीदों को डॉ. हेम चन्द्र, डॉ. भगवती देवी, डॉ. गीता तिवारी पाण्डे, डॉ. मनोज कुमार जोशी, डॉ. संजय कांडपाल, डॉ. आर. के. सनवाल, छात्र संघ के पदाधिकारियों अध्यक्ष विजय सामंत, उप सचिव देवेन्द्र सिंह नैनवाल, सचिव महेश बिष्ट, छात्रा उपाध्यक्ष पल्लवी बोरा, उपाध्यक्ष भगत सिंह और महाविद्यालय छात्र गौरव सिंह दानू, राजेश धामी, लक्ष्मण सिंह जेठा, साहिल शर्मा एवं महाविद्यालय के समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं आदि द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन छात्र संघ उप सचिव देवेन्द्र सिंह नैनवाल और छात्र संघ पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।