भिकियासैण (अल्मोडा।) विकास खंड सल्ट में मिशन कोशिश-2 एवं विद्यासेतु-2 के दो दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का प्रारम्भ राजकीय इण्टर काॅलेज पैंसिया के सभागार में आयोजित हुआ।विकासखण्ड सल्ट में दो चरणो में यह कार्यक्रम पूर्ण होगी। प्रथम चरण के कार्यक्रम का उद्घाटन खण्ड शिक्षा अधिकारी सल्ट हरेन्द्र शाह ने करते हुए कहा कि प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद इसे धरातल पर लाना अधिक महत्वपूर्ण है।डायट प्रवक्ता गोपाल सिंह गैड़ा ने कहा सल्ट में शैक्षिक संवर्धन के लिए अच्छा कार्य हो रहा है, उन्होंने कहा कि शिक्षको को मिशन कोशिश-2 के लक्ष्यों पर अच्छे ढंग से काम करने की आवश्यकता है।इस प्रशिक्षण के संयोजक दिनेश शर्मा ने कहा कि मौसम खराब के बावजूद भी शिक्षक अपने दायित्वों के प्रति सजग है और शत प्रतिशत प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने आएं हैं।उन्होंने प्रथम दिवस के समापन पर सभी का आभार व्यक्त किया।इस अभिमुखीकरण कार्यक्रम में मिशन कोशिश-2 के लक्ष्यो,विद्यासेतु-2 के समर्थन बिन्दुओ के साथ-साथ गणित,पर्यावरण पर सन्दर्भदाताओ ने चर्चा परिचर्चा के माध्यम से अपनी बात रखी।इस प्रशिक्षण के मास्टर ट्रैनर्स दामोधर दत्त नैलवाल,राजकुमार,रतनेश गंगवार,धर्मेन्द्र कुमार सिंह,नवीन चन्द्र पाण्डेय,पवन कुमार,अज़ीम प्रेमजी से अभिषेक,कफील और साक्षी ने विभिन्न सत्रों के माध्यम से मिशन कोशिश-2 पर विस्तार से बात की।प्राथमिक,उच्च प्राथमिक और इण्टर काॅलेज के प्रभारियो के इस कार्यक्रम में सल्ट विकासखण्ड में शत प्रतिशत शिक्षको ने प्रतिभाग किया।