हल्द्वानी। राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर गौलापार में आज शुक्रवार को प्राचार्य प्रो संजय कुमार के निर्देशन में इतिहास विभाग व रसायन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जी-20 कार्यक्रम के संदर्भ में डॉ नम्रता पांडे व डॉ अर्चना जोशी के निरीक्षण में महाविद्यालय में एक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया।
इस प्रश्नोत्तरी का शीर्षक कोविड-19 वैश्विक महामारी में शिक्षा का डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन था,प्रश्नोत्तरी में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया प्रश्नोत्तरी निर्णायक मंडल सदस्य सुश्री खुशबू एवं डॉ सुरजीत सिंह कंडारी थे। प्रश्नोत्तरी से पूर्व डॉ नम्रता पांडे द्वारा कोविड-19 ऑनलाइन शिक्षण के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला तथा डॉ अर्चना जोशी द्वारा डिजिटल शिक्षा के माइनों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ दीप पांडे, डॉ महेश,डॉ कमलेश, डॉ सुरेंद्र, डॉ0अंकिता, डॉ ऋषभ, डॉ कंचन उपस्थित रहे। प्रतिभागियों में कु पुष्पा भट्ट, कु प्रीति तुलसी सुयाल, कल्पना भंडारी, अजय नौगाई आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चंद्रा भिकियासैंण



My brother suggested I might like this blog.
He was totally right. This post actually made my day.
You cann’t imagine simply how much time I had spent for this info!
Thanks!