हल्द्वानी। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में शिक्षक अभिभावक संघ की बैठक का आयोजन प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. अंजु अग्रवाल के संरक्षण में किया गया। बैठक में पीटीए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और पीटीए सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के बैठने के लिए फर्नीचर, पुस्तकालय में पुस्तकों, कम्प्यूटर, प्रिंटर, विद्युत आपूर्ति हेतु जनरेटर, टूटफुट की मरम्मत, स्वच्छता आदि प्रस्तावों पर निर्णय लिया गया। पीटीए अध्यक्ष अशोक सती ने कहा कि शिक्षक अभिभावक संघ द्वारा सहयोगात्मक रूप से कार्य कर महाविद्यालय के विकास में पूर्ण मनोयोग से योगदान दिया जायेगा। इस अवसर पर पीटीए सचिव डॉ. रीता दुर्गापाल, उपाध्यक्ष कांता कब्डवाल, कोषाध्यक्ष दीपक फुलारा, सदस्य हेमा जीना, गणेश दत्त, भावना दुम्का, मुन्नी जोशी, डॉ. भगवती देवी, डॉ. किरन जोशी, डॉ. हेम चन्द्र के अतिरिक्त डॉ. पूनम मियान, डॉ. संजय कांडपाल, डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे, डॉ. मनोज कुमार जोशी आदि उपस्थित रहे।