भिकियासैण (अल्मोडा़) सल्ट के संकुल मासिक बैठक पर आज संकुल क्वैराला में एक भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया।संकुल क्वैराला के प्राथमिक आदर्श विद्यालय क्वैराला से पदोन्नत होकर राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेसरबगड़ में प्रधानाध्यापक के पद पर गए आनन्द सिंह चौहान को आज संकुल की मासिक बैठक के अवसर पर विदाई दी गई। संकुल क्वैराला में प्राथमिक शिक्षक संगठन के मंत्री के रूप में भी उन्होंने काम किया। सभी ने उनके कार्यो का गुणगान करके उनको सम्मानित कर उन्हें प्रतीक चिह्न भैट किया।इस अवसर पर श्री चौहान ने कहा कि संकुल क्वैराला में मिला प्रेम उन्हें सर्वदा याद रहेगा,अपने साथियो के लिए प्रेम में कहीं कोई कटौती नहीं होगी। इस अवसर पर पवन कुमार, उत्तमपाल भण्डारी,विमला ढौडियाल,खजान सिंह खाती,तुलसी नैलवाल,मोनिका चौहान,सुन्दर सिंह गोस्वामी,सुरेन्द्र सिंह तड़ियाल,दान सिंह भण्डारी,त्रिवेणी चन्द्र पाण्डेय,पुष्कर सिंह, दामोदर दत्त नैलवाल आदि ने अपने विचार रखें।कार्यक्रम का संचालन शिवकुमार सिंह ने किया। इस मासिक बैठक में पुरानी पुस्तको का सदुपयोग,वार्षिक परीक्षाफल एवं मूल्यांकन और प्रवेशोत्सव कार्यक्रम पर भी विस्तार से चर्चा परिचर्चा हुई।