कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज से विधायक सल्ट महेश जीना ने देहरादून से की शिष्टाचार भेंट।
भिकियासैण। विधायक सल्ट महेश जीना ने देहरादून में लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री सतपाल महाराज और कृषि मंत्री श्री गणेश जोशी से शिष्टाचार भेंट कर सल्ट के उद्यान विभाग में रिक्त पदों पर कर्मचारियों की नियुक्ति करने और मानिला क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ टुलिप गार्डन बनाने तथा विभिन्न विकास कार्यों से सम्बन्धत विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की, उनके इस शिष्टाचार मुलाकात फर क्षेत्र के लोगों ने श्री विधायक का आभार व्यक्त किया है।