(दुःखद) स्कूल बस से उतरे बच्चे को दूसरी पहाड़ को आ रही बस ने कुचला, सात साल के छात्र की मौत, घर में कोहराम।
भिकियासैण /रामनगर। तहसील रामनगर के नेशनल हाईवे 309 पर स्थित ग्राम सुंदरखाल (बन ग्राम) क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में पर्वतीय क्षेत्र को जा रही एक यात्री बस के चालक ने तेज गति व लापरवाही से वाहन चलाते हुए बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे बच्चे की मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है। वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगाते हुए प्रदर्शन करने के साथ ही बस मालिक व चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सुंदरखाल निवासी गणेश सिंह का सात वर्षीय पुत्र पीयूष ग्राम ढिकुली स्थित एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा दो का छात्र है, जो कि स्कूल से बस में सवार होकर घर की ओर आ रहा था, इसी बीच जैसे ही बच्चा अपनी बस से उतरकर घर को जाने की तैयारी में ही था, कि तभी पीछे से आ रही एक अन्य बस के चालक ने उसे अपनी चपेट में लेकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना पर मौजूद परिजन व अन्य लोग घायल बच्चे को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौप दिया गया है। घर में परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है।