मिशन कोशिश 2 व विद्या सेतु 2 पाठ्यक्रम का अभिमुखीकरण राजकीय इण्टर कॉलेज पैंसिया में हुआ सम्पन्न।

भिकियासैण। विकासखण्ड सल्ट में मिशन कोशिश 2 और विद्या सेतु 2 पाठ्यक्रम का अभिमुखीकरण राजकीय इण्टर कॉलेज पैंसिया में पूर्ण हो गया। दो दिवसीय यह प्रशिक्षण कार्यक्रम दो चरणो में पूर्ण हुआ। प्राथमिक के 137 शिक्षको और उच्च प्राथमिक के 49 शिक्षको ने प्रशिक्षण पूर्ण किया। राज्य शैक्षिक एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड देहरादून की पहल पर संचालित यह कार्यक्रम जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा द्वारा संचालित किया गया।कार्यक्रम संयोजक खण्ड शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र शाह ने कहा कि बच्चो के समग्र विकास के लिए हम सबको मिलकर काम करना होगा। डायट अल्मोड़ा के प्रवक्ता गोपाल सिंह गैड़ा ने सतत् इस कार्यक्रम का अनुश्रवण किया। मास्टर ट्रैनर्स दामोधर नैलवाल, रतनेश गंगवार, राजकुमार, धर्मेन्द्र कुमार, नवीन चन्द्र पाण्डेय, पवन कुमार, सुरेश जोशी, नीलम नेगी, कफील खान, अभिषेक, साक्षी ने विविध गतिविधियो के माध्यम से इस कार्यक्रम के मूल विचारो को शिक्षको के सामने रखा। इस कार्यक्रम में संकुल समन्वयक खुमाड़ जयपाल असनोड़ा और संकुल समन्वयक पैंसिया नीरज कुमार ने अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया। ब्लाक समन्वयक दिनेश शर्मा ने प्रशिक्षण के अन्तिम दिवस सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की सफलता का श्रेय सल्ट के शिक्षको को दिया।

रिपोर्टर- एस. आर. चंद्रा भिकियासैंण

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!