आदर्श उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज चौनलिया में भव्य हीरक जयंती समारोह का हुआ आयोजन, पूर्व छात्र सेवानिवृत्त गणमान्य लोगों का हुआ शॉल ओढ़ा कर किया स्वागत।
भिकियासैण (अल्मोड़ा) आदर्श उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज चौनलिया में हीरक जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया। मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर आर. एस. मनराल ने आयोजक मंडल को बधाई देते हुए कहा कि इस समारोह में सभी का मिलन कर इस 75 साल की स्कूल को याद ताजा कर दिया। विशिष्ट अतिथि विधायक डा. प्रमोद नैनवाल ने कहा कि आज इस हीरक जयन्ती समारोह के आयोजन से भरत मिलन आत्मशात कर सब पूर्व छात्रों को मिला दिया। उन्होने कहा मैं आपका बेटा हूँ, सेवक हूँ, इस क्षेत्र के विकास के लिए मैं रात दिन प्रयासरत हूँ।साथ ही उन्होने स्वास्थ्य, सड़क, शिक्षा, पेयजल आदि कयी योजनाओं का जिक्र कर उनकी विस्तृत जानकारी दी। इन्होने मिनी स्टेडियम के लिए 25 लाख रूपए की विधायक निधि से घोषणा की है, इसके अलावा रोड से विद्यालय तक रोड निर्माण का आश्वासन दिया। उन्होने पलायन पर भी नाराजगी व्यक्त की। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने फोन से समारोह को सम्बोधित कर पूर्व संगठन मंत्री कैलाश पंत के अनुरोध पर सरकार से विद्यालय के विकास के लिए 1 करोड़ 25 लाख रुपए देने की घोषणा की है।
राजकीय इंटर कालेज चौनलिया के पूर्व छात्र व पूर्व सीएम हरीश रावत तथा पूर्व छात्र व पूर्व प्रधानाचार्य तथा पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी तथा वर्तमान में विद्यालय के संरक्षक मदन राम आर्या निवासी सिनौड़ा ने सभी आयोजक मंडल को बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय की बदौलत से ही आज हम मुकाम पर पहुँचे है, इस लिए इस पावन धरती को सत-सत नमन करते है। इस समारोह में दो दर्जन से अधिक विद्यालय के सस्थापको को पूर्व सीएम हरीश रावत, विधायक डा. प्रमोद नैनवाल, पूर्व संगठन मंत्री कैलाश पंत, पूर्व प्रधानाचार्य मोहन सिंह बिष्ट, मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर आर. एस. बिष्ट, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी मदन राम आर्या आदि ने उन्हें शॉल ओढ़ा कर प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। रानीखेत कुमाऊँ रेजिमेंट बैंड जैज के कार्यक्रम के साथ ही सुप्रसिद्ध गायक शिव दत्त पंत ने नन्दा देबी राज यात्रा का दृश्य गीत उत्तराखंड की भूमी तेरी जय कारा हो, ललित फौजी ने टक टका कमला, दीपा पंत आदि गीत, चौखुटिया से छोलिया नृत्य, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय,राजकीय इन्टर कॉलेज चौनलिया के बच्चों द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को खूब मोहा।
इस मौके पर पर पूर्व सीएम हरीश रावत, विधायक डा. प्रमोद नैनवाल, पूर्व संगठन मंत्री कैलाश पंत, जिला शिक्षा अधिकारी हेम लता भट्ट, ब्लाक प्रमुख चित्रा, खंड शिक्षा अधिकारी, डा. रवि मेहता, आयोजक समिति के अध्यक्ष आनन्द कड़ाकोटी, दिनेश रावत, दीपक करगेती, नन्दन रावत, प्रधानाचार्य कामिल हुसैन, मोती लाल, डा. पीएस रावत, गोपाल कड़ाकोटी, दर्शन कड़ाकोटी, तारा सती, बिरेन्व्र रावत, गायक शिव दत्त पंत, मनोहर रावत, दीवान भंडारी, सुरेंद्र अस्वाल, चन्द्र शेखर, दर्शन अस्वाल, लता चौधरी, बिमला देबी, कर्नल जगमोहन रावत, हेम चन्द्र हर्बोला, हरी सिंह, दिवान चन्द्र, मथुरा दत्त पंत, जगदीश पांडे, कुबेर कड़ाकोटी, ज्येष्ठ प्रमुख संजय गड़ाकोटी, नृपेन्द्र जोशी, बी. के. आर्या, कुँवर सिंह रावत, गौरी दत्त, आदि सैंकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय जनता व विद्यालय के समस्त स्टाफ व छात्र-छात्राऐ मौजूद थे। आयोजक मंडल के अध्यक्ष आनन्द सिंह कड़ाकोटी ने सभी गणमान्य लोगों का आभार जताया। संचालन सीबीएस कन्याल ने किया।
भिकियासैण। पूर्व सीएम हरीश रावत ने हीरक जयन्ती समारोह में पहले की यादों को ताजा कर कहा कि जिसने इन गाड़ गधेरों को तरास कर इस विद्यालय को बनाकर धरातल मे बन कर दिखाया हैं, उनकी फोटो इन विद्यालयों में टंकनी चाहिए, जिससे उनकी याद ताजा हो सके। आने वाले समय में प्लेटीनियम दिवस बने यही मेरी शुभकामनाएं है। वहीं उन्होने सभी पत्रकारों को सम्मानित कर कहा कि पहाड़ की पीड़ा को जरुर लिखे, तभी यहां की पीड़ा सरकार कुछ हद तक देख सके।