आदर्श उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज चौनलिया में हुआ भव्य हीरक जयंती समारोह।
पूर्व सी. एम. हरीश रावत ने वरिष्ट पत्रकार एस. आर. चंद्रा भिकियासैंण को शॉल ओढ़ा कर व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया।
पूर्व सी. एम. हरीश रावत ने वरिष्ट पत्रकार गणेश रावत रामनगर को शॉल ओढ़ा कर व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया।
आदर्श उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज चौनलिया में भव्य हीरक जयंती समारोह का 75 वें वर्ष पूर्ण होने पर जहां ककलासों पट्टी सहित क्षेत्र के लोगों ने भव्य समारोह को अपनी नजरों से पास से देखा, वही उस भव्य समारोह की आकर्षक झलकियां कुछ इस कदर देखने को मिलती है, कि जो जिन्दगी भर याद को ताजा करता रहेगा, उसके लिए दैनिक शुभारंभ न्यूज पोर्टल ने कर दिखाया है।