डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे को शिक्षा गौरव से सम्मानित किया।
हल्द्वानी। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ के बी.एड. विभाग में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. हेम चन्द्र को त्रिभुवन विश्वविद्यालय काठमांडू नेपाल हिंदी केंद्रीय विभाग एवं श्री राम सुहाग तिलक कॉलेज ऑफ एजुकेशन मगध विश्वविद्यालय बोधगया बिहार द्वारा शिक्षा, समाज, पर्यावरण संरक्षण, नशा उन्मूलन, स्वास्थ्य, झुग्गी झोपड़ी बस्तियों में शिक्षा और जनजातियों पर कार्य करने के लिए काठमांडू नेपाल में वैश्विक परिदृश्य में शिक्षा, साहित्य, संस्कृति और समाज की भूमिका विषय पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में शिक्षा गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे को शिक्षा गौरव सम्मान प्राप्त करने के लिए महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. अंजु अग्रवाल और समस्त विभागों के प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा बधाई देते हुए निरंतर इसी प्रकार शिक्षा और समाज के लिए कार्य करने को प्रेरित किया।