सल्ट के मरचूला में प्रशासन ने सरकारी भूमि पर रिसोर्ट पर अतिक्रमण हटाया, रिसोर्ट स्वामी को दिया नोटिस, मचा हड़कम्प।
भिकियासैण (अल्मोड़ा)। जनपद के विकासखंड सल्ट मे सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जे हटाए जा रहें हैं। वहीं सल्ट में उपजिलाधिकारी सल्ट के निर्देश पर तहसील क्षेत्र अंतर्गत सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की जांच हेतु गठित राजस्व टीम का गठन किया गया। राजस्व विभाग, प्रशासन की टीम ने मरचूला स्थित एक रिसोर्ट में निरीक्षण किया, और सरकारी भूमि पर किए अतिक्रमण पर रिसोर्ट कर्मी को मौके पर बुलाकर लगभग 4 नाली भूमि को रिसोर्ट के कब्जे से खाली कराई गई।
रिसोर्ट द्वारा भूमि पर हाल ही में अतिक्रमण होना पाया गया। प्रशासन ने भूमि के चारों ओर तार बाढ़ की थी। लेकिन रिसोर्ट कर्मियों द्वारा तार को हटाया गया। साथ ही प्रशासन ने होटल स्वामी को नोटिस दिया गया कि भविष्य में इस प्रकार अतिक्रमण किए जाने पर विधिक कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई।इस मौके पर तहसीलदार सल्ट दलीप सिंह, राजस्व उपनिरीक्षक कूपी सुभाष साह आदि राजस्व कर्मी मौजूद थे।