तहसील रानीखेत के नौगाव निवासी जगदीश असनोड़ा को तैदुएं ने उतारा मौत के घाट, क्षेत्र में दहसत।
भिकियासैण (अल्मोड़ा) तहसील रानीखेत ग्रामसभा – नौगाँव (फ़ैट नौला) निवासी युवा जगदीश असनोड़ा को आदमखोर तेंदुए ने अपना शिकार विगत रात्रि 8 बजे बना दिया है। आज उसका शव पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेज दिया है। इस घटना से सभी क्षेत्रीय जनता में दहसत फैल गयी है। क्षेत्रवासियों ने तुरन्त ही उक्त तेदुऐ को मारने मांग की है, शींध्र ही विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की है।