राजकीय महाविद्यालय गौलापार हल्द्वानी में जी -20 के मध्य कई कार्यक्रम हुए आयोजित ।
राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर गौलापार में प्राचार्य प्रो. संजय कुमार के निर्देशन में उच्च शासन आदेशानुसार जी -२० समिट की ऋषिकेश में आयोजित होने वाली एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की बैठक के परिप्रेक्ष्य में समाज में जन जागरूकता हेतु भ्रष्टाचार उन्मूलन हेतु ज्वलंत मुद्दों पर एनएसएस स्वयंसेवकों द्वार एक नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया। नुक्कड़ नाटक मैं स्वयंसेवियों द्वारा समाज में भ्रष्टाचार के कारण युवाओं में फैले अवसाद और निराशा को उजागर किया। नुक्कड़ नाटक का शीर्षक था “ अब नहीं स्वीकार हमे भ्रष्टाचार “। नाटक के द्वारा समाज को संदेश दिया गया कि समाज में किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार में ना तो संलिप्त होना चाहिए ना ही उसे स्वीकार करना चाहिए। एनएसएस कार्यक्रम सदस्य डॉ कल्पना भंडारी के निर्देशन में स्वयं सेवियों ने भ्रष्टाचार उन्मूलन की शपथ भी ली।
वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ दीप चंद्र द्वारा युवाओं को सही मार्ग पर चलने तथा जीवन में सफलता के लिए शोर्ट कट अपनाने की प्रवृति से बचने की सीख दी गई । एनएसएस समिति सदस्य डॉ सुरजीत डॉ उषा द्वारा स्वयं सेवियों को भ्रष्टाचार समाप्त करने हेतु घर से शुरुआत करने का संदेश दिया गया। नुक्कड़ नाटक में सुदर्शन, नेहा, भारती, पुष्पा, यशोदा आदि ने भाग लिया। प्राचार्य महोदय द्वारा जी २० बैठक के ऐतिहासिक अवसर को देश की उपलब्धि बताते हुए छात्र छात्राओं से देश के भविष्य में सकारात्मक योगदान देने हेतु प्रेरित किया ।कार्यक्रम मैं समस्त महाविद्यालय परिवार एवं कार्मिक उपस्थित रहे।