कैंची मेले को लेकर पुलिस प्रशासन ने शुरु की जोर शोर से तैयारियां, सीओ भीमताल ने की प्रेस वार्ता।
भिकियासैण /भीमताल। अगले माह बाबा नीम करौली महाराज के स्थापना दिवस पर कैंची में 15 जून को होने वाले मेले को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से यातायात व्यवस्था के संबंध में तैयारियां शुरू कर दी गई है। गुरुवार को भवाली-भीमताल सीओ नितिन लोहनी ने पत्रकार वार्ता कर कैंची मेले को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से तैयार की गई जानकारी से अवगत कराया। सीओ ने बताया कैंची मेले को सफल बनाने के लिए कैंची में मंदिर के पास, मंदिर से थोड़ा नीचे अनुपम रेस्टोरेंट के पास, हरतपा बैंड से गांव को जाने वाले मार्ग के बाये तरफ, पानीराम ढाबा, भवाली में पेट्रोल पंप के पास, भवाली नगर पालिका मैदान पर और सेनिटोरियम-रातीघाट मार्ग के बाये तरफ वाहनों की पार्किंग की जाएगी।कैंची की पार्किंग के भरने के बाद भवाली की पार्किंग से शटल सेवा के माध्यम से लोगों को कैंची तक पहुंचाया जाएगा। साथ ही टैक्सी वाहनों के लिए भवाली से कैंची तक 40 रुपये का किराया तय किया गया है। भवाली के रामगढ़ तिराहे, खुटानी और क्वारब से वाहनों को कैंची मेले के दिन सुबह 5 बजे से डायवर्ट किया जाएगा।
सीओ ने कहा कि कैंची में जाम की समस्या कम होने पर क्वारब से वाहनों को कैंची से भवाली के लिए भेजा जाएगा। मेले को सफल बनाने के पुलिस फोर्स तैनात की जाएगी जो जाम की समस्या पर पलपल की अपडेट रखेगी। साथ ही कैंची मेले से एक दिन पहले रात के समय पुलिस सड़क किनारे वाहनों को नहीं खड़े होने देगी।