जिला मुख्यालय अल्मोड़ा उत्तर उजाला समाचार पत्र के पत्रकार शिवेन्द्र गोस्वामी के पूज्य पिता के निधन पर पत्रकारों सहित कई राजनैतिक संगठनों ने जताया गहरा दुःख।
भिकियासैण (अल्मोड़ा) जिला मुख्यालय अल्मोड़ा में दैनिक समाचार पत्र उत्तर उजाला के पत्रकार शिवेंद्र गोस्वामी के पूज्य पिता जी गोस्वामी उम्र -80 वर्ष का विगत दिवस आकस्मिक निधन हो जाने पर यहां नगर पंचायत भिकियासैण सहित आसपास क्षेत्रों के सभी पत्रकारों ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। ज्ञातव्य हो सोमवार को वह जिला अस्पताल अल्मोड़ा मे उपचार के लिए गए थे। उपचार के बाद वह घर पहुंचे तो अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई और उनका निधन हो गया। परिजन उनके पार्थिव शरीर को लेकर पैतृक आवास रानीखेत के चौनलिया लिए रवाना हो गए। जहाँ मंगलवार को उन्हें समाधी दी गई।
स्वर्गीय गोस्वामी जी डाक विभाग चौनलिया से सेवानिवृत्त थे। उनके निधन पर सभी पत्रकारों व राजनैतिक दलों,सगठनों आदि ने शोक जता कर गहरा दुःख व्यक्त किया है।दुःख व्यक्त करने वालों में पत्रकार डा0 एस आर चंद्रा, श्रवण कुमार अग्रवाल, सीएस सनवाल, भोला प्रकाश रिखाडी़, प्रकाश पंत, संदीप बुधानी, डा0रघुबीर पंत आदि के अलावा विधायक रानीखेत डा. प्रमोद नैनवाल, सल्ट विधायक महेश जीना, प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस करन माहरा, बलाक प्रमुख चित्रा, रानीखेत भाजपा जिला अध्यक्ष लीला बिष्ट, नगर पंचायत अध्यक्ष अम्बली देबी, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष नंदन रावत, आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष नन्दन सिंह बिष्ट, विधायक रानीखेत प्रतिनिधि दिनेश घुघत्याल, पंतन्जली योग के पूर्व जिला अध्यक्ष शंकर फुलारा,पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष भिकियासैण त्रिलोक सिंह भंडारी, वर्तमान भाजपा मंडल अध्यक्ष दरबान बिष्ट, भाकपा माले नेता आनन्द नेगी आदि है।