नैलवाल परिवार निवासी मणुली ने श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया शुरु।
भिकियासैण (अल्मोड़ा) नैलवाल परिवार व क्षेत्रीय जनता के सहयोग से मणुली में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन रविवार से शुरू हो गया है। पटवारी क्षेत्र नैलवाल पाली के अन्तर्गत ग्राम -मणुली निवासी लक्ष्मी दत्त नैलवाल परिवार व ग्रामवासियों के सानिध्य में आज रविवार से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मणुली के जागद्यौ धाम(श्री नरसिंह धाम के पास) श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन शुरू हो गया है। आज प्रथम दिवस पर नैलवाल परिवार सहित सभी ग्राम वासियों व क्षेत्रीय जनता के साथ महिलाओं ने अपने घर से पौराणिक नीलेश्वर महादेव मंदिर सबोली -भिकियासैण तक संकीर्तन व जयकारा के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली। तत्पश्चात चमड़खान गोलू देवता परिसर मणुली में कार्यक्रम की शुरुआत की,जिसमें 10 बजे गणेश पूजा, मूल पाठ, दोपहर 2 बजे से व्यास कथावाचक महारथी बहुखंडी द्वारा कथा की शुरुआत की।
आयोजक श्री नैलवाल ने बताया कि भागवत कथा का आयोजन -3 जून तक विशाल भंडारे के साथ सम्पन्न होगी,व नित्य दो बजे से कथा प्रारम्भ होगी। शांय -5 बजे से संकीर्तन के साथ ही प्रशाद वितरण का कार्यक्रम होगा। उन्होने, सभी क्षेत्रीय जनता से अपील की है कि वे अधिकाधिक संख्या में पहुँच कर कथा का श्रवण कर पुन्य के भागीदार बनें। इस मौके पर यजमान लक्ष्मी दत्त नैलवाल, तुलसी देवी, चम्पा देवी, उमेश चंद्र नैलवाल, श्रीश्री श्री 1008 श्री कृष्ण चैतन्या नन्द, श्री 1008 श्री भाष्करा नन्द सरस्वती जी, रमेश जीना, जेपी ग्रुप के निदेशक एसडी नैलवाल, पूर्व राज्य मंत्री पीसी नैलवाल, बीडी पालीवाल, तारा दत्त सती, हरीश सती, सुरेंद्र घुघत्याल, समीर बिष्ट, एड. नरेश गुप्ता, एड.सुमन गुप्ता के साथ ही समस्त नैलवाल परिवार व भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता मौजूद रहे।