एसएसपी अल्मोड़ा रचिता जुयाल के निर्देशन में आज सोमवार को नगर पंचायत भिकियासैण में पुलिस, राजस्व व ईओ ने सयुक्त रुप से किया बाजार में हो रहे अतिक्रमण का निरीक्षण।
भिकियासैण (अल्मोड़ा) एसएसपी अल्मोडा़ रचिता जुयाल द्वारा जनपद में स्थाई/अस्थाई अतिक्रमण को हटाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी के अनुपालन में सोमवार को पुलिस चौकी भिकियासैण प्रभारी, राजस्व विभाग, व नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ने संयुक्त रुप से अभियान चलाकर मुख्य बाजार बडियाली व खडी़ बाजार में स्थानीय दुकानदारों व लोगों द्वारा सड़क मार्ग पर किये गये अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया, तथा सम्बन्धित लोगों को भविष्य में अतिक्रमण करने पर चालानी कार्यवाही की सख्त हिदायत दी गई। इसी क्रम में 5 लोगों का 2500/- रुपये का चालान किया गया।
उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस चौकी प्रभारी भिकियासैण मदन मोहन जोशी ने सभी दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी कि वे अपने दुकानों के आगे से सामान न लगायें, और न ही नालियों के ऊपर सामान लगाकर अतिक्रमण करे। श्री जोशी ने बताया कि उक्त अभियान लगातार चलता रहेगा, इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। इस मौके पर अभियान में एसआई विजय रावत, हैड कास्टेबल सादाब खान, कानूनगो हर किसन गिरी, अधिशासी अधिकारी अनिरूद्ध गौड़, महेन्द्र कुमार के साथ ही होमगार्ड मौजूद रहे।