नगर पंचायत भिकियासैण में पहली बार निकाली भाजपा युवा मोर्चा जिला रानीखेत ने बाईक रैली।
भिकियासैण (अल्मोड़ा) जिला रानीखेत युवा मोर्चा अध्यक्ष पावस जोशी के नेतृत्व में आज बुधवार को पहली बार भिकियासैण मंडल में एक बाईक रैली निकाली, जिसका शुभारंभ भाजपा जिला अध्यक्ष लीला बिष्ट ने हरी झंडी दिखा कर बाजार को रवाना किया। नगर पंचायत भिकियासैण में पहली बार युवा मोर्चा की बाइक रैली निकाले जाने पर युवांओ ने उनका जोर दार स्वागत किया। सभी युवाओं ने केन्द्र सरकार की योजनाओं पर जम कर नारे लगाये। वही रानीखेत विधायक डा0 प्रमोद नैनवाल के युवाओं ने जिन्दाबाद के नारे लगाये।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष विरेन्द्र बिष्ट, उमेश रावत, संजय बंगारी, महामंत्री कुन्दन रावत, राजेश सती उपाध्यक्ष, हिमांशु, तरुण जोशी, एसबीर शर्मा,बीबीएस रावत आदि भारी संख्या में मौजूद थे। रैली के अन्त में सभी युवा मोर्चा ने सतीश नैनवाल का दिल से आभार जताया।