राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुणीधार मानिला में स्वच्छता सप्ताह 12 जून से 18 जून तक चलेगा जागरुकता अभियान।
भिकियासैण (अल्मोड़ा) राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुणीधार मानिला में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा प्रदेश स्तर पर आयोजित ‘स्वच्छता सप्ताह’ (दिनांक 12 जून 2023 से 18 जून 2023) को सफल बनाने हेतु निकटवर्ती क्षेत्रों को चिन्हित कर जन जागरूकता हेतु ‘स्वच्छता अभियान’ चलाया जा रहा है। इस स्वच्छता अभियान को सफल बनाने हेतु स्वयंसेवियों द्वारा अपने परिवारजनों व क्षेत्रीय निवासियों को सम्मिलित कर उनका सहयोग लिया जा रहा है। स्वयंसेवियों द्वारा निकटवर्ती जल स्रोतों व आसपास के क्षेत्रों को चिन्हित कर, उनमें स्वच्छता अभियान चलाकर स्थानीय निवासियों को जल स्रोतों व अपने आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखने हेतु जागरूक किया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त स्वयंसेवकों द्वारा पोस्टर व स्लोगन के माध्यम से जन सामान्य व क्षेत्रवासियों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के दुष्प्रभावों को बताकर उसके स्थान पर कपड़े के थैले को प्रयोग में लाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही गीले तथा सूखे कूड़े को घर पर ही पृथक करने हेतु जागरूक कर स्वच्छता अभियान को सफल बनाने की अपील की जा रही है। ‘स्वच्छता सप्ताह’ के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार की अध्यक्षता व मार्गदर्शन में एन.एस.एस. प्रभारी डॉ गार्गी लोहनी द्वारा संचालित किये जा रहे हैं। कार्यक्रम के सफल संचालन में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों व कर्मचारियों द्वारा सराहनीय योगदान दिया जा रहा है।