डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैण में मनाया अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस।
भिकियासैण (अल्मोड़ा) डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आज बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर अपने परिवारजनों व स्थानीय निवासियों को शामिल करते हुए योगाभ्यास किया गया, तथा योग दिवस की थीम ‘वसुधैव कुटुंम्बकम् के लिए योग’ को सार्थक करते हुए योगाभ्यास के महत्व को विस्तार से अवगत कराया गया, साथ ही पोस्टर व स्लोगन के माध्यम से योग से होने वाले लाभों के विषय में जनसामान्य को जागरूक किया गया। योग दिवस पर लक्ष्मी मावड़ी ,कविता मेहरा, रजनी,कविता जोशी आदि स्वयंसेवियों द्वारा स्थानीय निवासियों को योग करने हेतु प्रेरित किया गया। पूर्व स्वयंसेवी व छात्रा उपाध्यक्षा दीपा दुर्गापाल द्वारा स्थानीय निवासियों को योग का प्रशिक्षण दिया गया।
स्थानीय निवासियों द्वारा भी उत्साहपूर्वक विभिन्न योगासन किए गए, और अपनी दिनचर्या में योग करने का संकल्प लिया गया। एन. एस. एस. प्रभारी डॉ. दीपा लोहनी ने स्वयंसेवियों को योग का महत्व बताते हुए दैनिक जीवन में योग करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रेम प्रकाश के मार्गदर्शन में एन. एस. एस. प्रभारी डॉ. दीपा लोहनी द्वारा संचालित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के प्राध्यापकों व कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।