नगर पंचायत भिकियासैंण के वार्ड नं.-4 (धूरा) में लम्पी रोग से एक गाय मरी, सरकार को कोसा।
भिकियासैण (अल्मोड़ा) नगर पंचायत भिकियासैंण के वार्ड नं. 4 के धूरा में एक गाय लम्पी वायरस से मर गई है। आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष नन्दन सिंह बिष्ट ने सरकार पर आरोप लगाया कि गौ संरक्षण की बात करने वाली सरकार में गौवंश का बुरा हाल है। किसान परेशान है उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। आजकल इस क्षेत्र में आवारा भटक रहे गौवंश को लम्पी नामक स्किन डिजीज हो रखा है, जिसके कारण किसानों के पालतू पशुओं में भी इस बीमारी का प्रकोप हो गया है, लेकिन न सरकारी चिकित्सक कहीं दिख रहे है, और न कोई टीका करण हो रहा है, अस्पतालों में लम्पी की दवाई भी है या नहीं कुछ नहीं पता।
उन्होंने कहा उत्तराखंड में कितनी गौ माँता ने इस बीमारी से अपने प्राण त्यागा होगा सरकारी आंकड़ों में अंकित नहीं है। पशु चिकित्सा अधिकारी की आंकड़ों में कोई रुचि नहीं, क्योंकि यदि आकड़े सामने आयेंगे तो सरकारों की किरकिरी होगी। आज एक गौ माता ने अपने प्राण त्याग कर धामी सरकार के भ्रष्टाचार की नीतियों को उजागर किया है। कहने के लिए ये गाय को गौ माँता कह कर अपने वोट पक्के करते हैं, लेकिन उसको बचाने के कोई उपाय नहीं करते। क्षेत्र में आवारा गायों के लिए गौशालाओं की नितांत आवश्यकता है, पर कोई सोचने वाला नहीं है। आवारा गायों से खेती कर रहे किसानों को भी नुक्सान हो रहा है।
आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष रानीखेत नंदन सिंह बिष्ट ने कहा कि अभी हाल ही में नैनीसेरा (गंगोड़ा) में कई लोगों के पशु लम्पी रोग से मर चुके है, जिनकी किसी ने सुध नहीं ली। उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री जी से कहा कि पशु चिकित्सा अधिकारियों के पास इस भयंकर रोग के इलाज के लिए कोई ठोस योजना नहीं है। और ना ही पशु धन मालिकों को हुए नुकसान भरपाई की योजना है। जबकि पड़ोसी देश हिमाचल प्रदेश में पशुधन नुकसान भरपाई की व्यवस्था है। उत्तराखंड में लम्पी बिमारी से मारी गई गौ माँता के मालिको को एक निश्चित रकम मुआवजे के तौर पर देने की व्यवस्था की मांग की है, और इस भयंकर बीमारी से छुटकारा दिलाने की दुरुस्त व्यवस्था की जाए।