आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष रानीखेत नन्दन सिंह बिष्ट ने शासन-प्रशासन को खूब कोसा।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा) जिला अल्मोड़ा के अन्तर्गत नगर पंचायत भिकियासैंण की आन्तरिक रोड बडियाली से किनारी बाजार होते हुए पुलिस चौकी तक बद् से बद्तर होने पर आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष रानीखेत नन्दन सिंह बिष्ट ने शासन-प्रशासन को खूब कोसा।