स्वर्गीय सल्ट विधायक सुरेंद्र सिंह जीना राजकीय महाविद्यालय स्याल्दे में लगाया जीआर चैरिटेबल हैल्थ ट्रस्ट व काशी चैरिटेबल ब्लड बैंक काशीपुर ने संयुक्त रूप से लगाया निःशुल्क रक्तदान शिविर।
भिकियासैण /स्याल्दे। जी. आर. चैरीटेबल हेल्थ ट्रस्ट व काशी चैरीटेवल ब्लड बैक काशीपुर (ऊधम सिह नगर ) द्वारा एक रक्त दान शिविर स्व. विधायक सल्ट सुरेन्द्र सिह जीना राजकीय महांविद्यालय स्याल्दे में निःशुल्क शिविर लगाया, जिसमें 45 युवाओं ने अपना रक्त दान कर एक मिशाल कायम किया, जो कि पहली वार शिविर आयोजित किया गया।
रक्तदान करने के लिए ट्रस्ट के सदयो के अलावा कॉलेज के छात्र छात्राओं व स्याल्दे के व्यापारियों ने वढ चढ कर भाग लिया, जो समाज हित के लिए अच्छा कार्य है। ट्रस्ट संचालक श्री रमेश सनवाल ने बताया कि भविष्य में आगे भी समाज हित में जी. आर. ट्रस्ट कार्य करते रहगे। स्याल्दे क्षैत्र का भी हमें काफी सहयोग मिल रहा है। इसी क्रम में ट्रस्ट द्वारा कॉलेज परिवार को कुछ दवाई फस्ट एड किट बाक्स भेट की। ट्रस्ट के विशेष सहयोग के लिए प्रेम गिरी गोस्वामी, यसपाल विष्ट, धनश्याम वंगारी, व्यापार मंडल अध्यक्ष दर्शन जोशी, दिनेश रावत, शिवम ठाकुर, वीर सिह, डॉ. नीमा राणा, ललित शर्मा, मनोज कुमार, ट्रस्ट के संचालक रमेश सनवाल आदि सभी लोगो का ह्दय से धन्यवाद किया।