विधायक सल्ट महेश जीना ने 58 लाख 73 हजार रुपये की लागत से सहकारी खाद्यान्न गोदाम का किया शिलान्यास।
भिकियासैण (अल्मोड़ा) विकासखंड स्याल्दे के बजवाड़ सराईखेत में सल्ट विधायक महेश जीना ने शनिवार को 58 लाख 73 हजार रूपये की लागत से राजकीय खाद्यान गोदाम का शिलान्यास किया। इस दौरान विधायक ने भूमि दानदाता राजे सिंह के हाथों से नारियल तोड़कर विधिवत भूमि पूजन कराया। इस मौके पर विधायक जीना ने कहा 200 मिट्रिक टन क्षमता का गोदाम जिसमें लगभग 4000 बोरे अनाज रखने की क्षमता है। यह तीन माह के अंन्दर बनकर तैयार हो जाएगा।इस खाद्यान भवन का निर्माण कार्य परियोजना प्रबंधक निर्माण इकाई उत्तराखंड पेयजल निगम रानीखेत की देखरेख में किया जा रहा है। उन्होने कहा हमारी सरकार जो बोलती है उसे पूर्ण करती है। उन्होने विधानसभा क्षेत्र में सभी बड़ी योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी काआभार जताया है।इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक का फूल मालाओं से भब्य स्वागत किया।
इस मौके पर कार्यक्रम में विधायक महेश जीना, मण्डल अध्यक्ष कैलाश लखेड़ा, प्रदेश कार्यकारिणी नरेन्द्र भण्डारी, एई हरीश आर्या, भूमि दानदाता राजे सिंह, जेई विजय बरमोला, खाद्यान्न अधिकारी स्याल्दे राजेन्द्र सौन एवं सल्ट से विनीत काण्डपाल, एड0 करन जीना, प्रधान बुरांशपानी सुरेंद्र सिंह, प्रधान सराईखेत जगत सिंह, प्रधान जनरखानी जगत सिंह, प्रधान गाजर प्रवीण रावत, प्रधान रूडोली चन्दन सिंह, प्रधान ग्वाली गांव सूरज सिंह, प्रधान घन्याल हरीश चंद्र, पूर्व राज्य आंदोलनकारी राजेन्द्र नेगी, मनवर नेगी, सुरेंद्र सिंह, हरी राम आर्या, महिला समूह बजवाड़ आदि क्षेत्रीय जनता उपस्थित रहीं ।