चौखुटिया तहसील से एक बालिका के गायब हो जाने पर हिन्दू संगठनों ने लव जेहाद के खिलाफ चौखुटिया बाजार में निकाला जुलूश, तुरंन्त गिरफ्तार करने की मांग।
भिकियासैण (अल्मोड़ा) तहसील चौखुटिया से एक बालिका के गायब हो जाने पर चौखुटिया एवं मासी के दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ताओं व विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल व हिन्दू संगठनों ने आज रविवार को ऐतिहासिक जुलूस चौखुटिया बाजार में निकाल कर लव जेहाद के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली, और शासन प्रशासन को जम कर कोसा।
तत्पश्चात सभी लोग रामगंगा नदी के घाट पर विशाल जुलूस के साथ इक्ट्ठा होकर लव जिहाद एवं डेमोग्राफी के खिलाफ जम कर बरसे। सभी राजनैतिक संगठनों ने सरकार से तुरन्त बालिका को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर कानून के तहत कडी़ कार्यवाही करने की सरकार से मांग की। इस मौके पर भारी संख्या में क्षेत्रीय लोग व राजनैतिक संगठन के लोग मौजूद थे।