विधान सभा सल्ट की खाल्यों निवासी स्वाती ने सीए में ऑल इंडिया स्तर में 12वीं रैंक की हासिल।
भिकियासैण (अल्मोड़ा) विकास खण्ड सल्ट के ग्राम खाल्यों निवासी स्वाति ने सीए की परीक्षा में अपनी कठिन मेहनत से ऑल इण्डिया स्तर पर 12 वीं रेंक हासिल की है। स्वाति मूलतः विकास खण्ड सल्ट के ग्राम खाल्यों (मानिला) की निवासी है। वर्तमान में वह अपने माता-पिता के साथ दिल्ली के कौशिक इनक्लेव सन्त नगर बुराड़ी में रहती हैं।
स्वाति ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ही बीकॉम की परीक्षा पास की है। वह पिछले पाँच साल से सीए की तैयारी कर रही थी। स्वाति बचपन से ही मेधावी छात्रा रही है। स्वाति के पिता दिल्ली में प्राइवेट नोकरी करते हैं,जबकि माँता गृहणी हैं। स्वाति की इस कामयाबी पर सल्ट क्षेत्र के विभिन्न संगठनों,व विभिन्न राजनीतिक संगठनों ने अपार खुशी जताते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।