विकास भवन सभागार अल्मोड़ा में ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना की कार्यशाला हुई सम्पन्न।
भिकियासैण/अल्मोड़ा। जिला परियोजना प्रबन्धक, ग्रामीण उद्यम वेग वृद्वि परियोेजना राजेश कुमार मठपाल ने बताया कि परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, पुष्पेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में विकासभवन सभागार में ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित ‘‘ग्रामीण उद्यम वेग वृद्वि परियोजना‘‘ की बैठक/कार्यशाला आहूत की गई। बैठक में जिला परियोजना प्रबन्धक, रीप द्वारा वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 में संपादित कराये गये कार्यो की एवं कराये जाने वाले कार्यो की पॉवर प्वाइन्ट प्रजेेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत की गई एवं वित्तीय वर्ष 2023-24 की वार्षिक कार्ययोजना के अनुसार प्राप्त लक्ष्यों के सापेक्ष किये जाने वाले कार्यो के बारे में विस्तार से बताया गया।
बैठक में परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण द्वारा एन. आर. एल. एम. द्वारा गठित सहकारिताओं को लक्ष्यों के सापेक्ष अंगीकृत करते हुये परियोजना अन्तर्गत प्राप्त लक्ष्यों के सापेक्ष आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण द्वारा मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना अन्तर्गत विकास खण्ड भिकियासैण में चयनित चौड़ा कलस्टर में सम्मिलित 9 गॉवों हेतु तैयार कार्ययोजना कीं पॉवर प्वाइन्ट प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुति देते हुये विस्तार से बताया गया। साथ ही खण्ड विकास अधिकारी, भिकियासैण को विकास खण्ड स्तर पर समस्त विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ बैठक कर उनके विभागों के माध्यम से कराये जाने वाले कार्यो को मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना की कार्ययोजना मे जोड़ते हुवे उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में जिला विकास अधिकारी संतोष पंत, मुख्य कृषि अधिकारी धनपत कुमार, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ. उदय शंकर, मुख्य उद्यान अधिकारी सतीश कुमार शर्मा, समस्त खण्ड विकास अधिकारी अल्मोड़ा, एन. आर. एल. एम. तथा ग्रामीण उद्यम वेग वृद्वि परियोजना के जनपद एवं समस्त विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।