निर्माणाधीन बिल्डिंग से मलबा गिरने से हुआ बड़ा हादसा दो की मौत, तीन मजदूरों की हालत गंभीर।
ओखला औधोगिक इलाके में निर्माणाधीन बिल्डिंग से मलबा और मिट्टी गिरने से दबकर दो मजदूरों की मौत हो गई और तीन मजदूरों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। (विशेष संवाददाता- कुन्दन)

दक्षिणी दिल्ली। दक्षिणी पूर्वी जिला के ओखला औधोगिक क्षेत्र में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग से मलबा और मिट्टी गिरने से दबकर दो मजदूरों की मौत हो गई और तीन मजदूरों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गुरुवार समय करीब दोपहर 4 बजे एक निर्माणाधीन बेसमेंट से चीख पुकार की आवाजें आयी। चीख पुकार की आवाज़ सुनकर कुछ लोग बेसमेंट के पास पहुंचे और उन्होंने देखा कि बेसमेंट में लगभग 20 मज़दूर काम कर रहे थे। अचानक बेसमेंट के पीछे की दीवार से भारी मात्रा में मलबा और मिट्टी गिरने से पांच से ज्यादा मज़दूर दब गये थे। उन्होंने पुलिस को फ़ोन कर दुर्घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने के कुछ ही देर बाद ही थाना ओखला एसएचओ सुखबीर मालिक, ओखला फेज तीन चौकी प्रभारी सतीश भाटी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से दबे हुए तीन मज़दूरों को निकाल दिया लेकिन पांच मज़दूरों को मलबे से निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। तभी मौके पर पहुंची दिल्ली अग्निशमन और बचाव दल ने मलबे में दबे पांच अन्य मज़दूरों को रेस्कू कर बाहर निकाल दिया। जिसमे देरी होने की वजह से दो की मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में मलबे में दबने वाले सभी मज़दूर ओखला से संजय कॉलोनी में रहते थे। सूत्रों ने बताया कि बीते दिनों ही उक्त फैक्ट्री को तोड़कर बेसमेंट खोदी गई है। बेसमेंट खोदने के अलग कॉन्ट्रैक्ट दिया गया और बिल्डिंग निर्माण के लिए एक कांट्रेक्टर को कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। उन्होंने बताया कि अधिक बरसात होने से बेसमेंट की मिट्टी नम हो गई और कामगार मजदूरों के ऊपर गिर गई, जिसकी वजह से एक दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गयी है और तीन मज़दूर नाजुक स्थिति में हैं और तीन की हालत खतरे से बाहर है।

बता दे कि ओखला औधोगिक क्षेत्र में अनेकों बिल्डिंग निर्माण किये जा रहे है लेकिन कांट्रेक्टर की लापरवाही का खामियाजा फैक्ट्री मालिक को भुगतना पड़ता है। बीते वर्ष की ओखला के डीडीए शेड्स में एक बेसमेन्ट को खोदते समय साथ वाला शेड भी गिर गया था लेकिन गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। ओखला इलाके में अनेकों बेसमेंट और निर्माण चल रहे है जिसके लिए सम्बंधित एजेंसी से कोई अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं दिया गया है। बीते सप्ताह ओखला फेज एक में एक बेसमेन्ट खोदते समय एक एक बड़ा पीपल का पेड़ जेसीबी मशीन के ऊपर ही गिर गया, इस हादसे में जेसीबी चालक की जान बमुश्किल ही बच पाई। सूत्रों ने बताया कि इलाके के कांट्रेक्टर जल्दी ही निर्माण पूरा करने के लिए किसी प्रकार की सुरक्षा पैमाना नहीं अपनाते है यहाँ तक कि मजदूरों के लिए किसी भी कंपनी से वर्कमेन कम्पन्सेशन पॉलिसी भी नहीं लेते हैं। मौके पर पहुंचे एसडीएम ने कहा कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है अभी जानकारी ली जा रही है।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण




















