प्रशासन ने देघाट में अतिक्रमण के खिलाफ चलाया अभियान, हटाया गया अवैध निर्माण।

भिकियासैण (अल्मोड़ा) तहसील स्याल्दे के अंतर्गत तहसील प्रशासन, लोक निर्माण विभाग व पुलिस ने संयुक्त रूप से आज बुधवार को आज देघाट बाजार में अवैध निर्माण को हटाने का अभियान जोर शोर से चलाया। लोक निर्माण विभाग द्वारा चिन्हित किए गये देघाट बाज़ार के आस-पास किए गये अवैध निर्माण कार्य तथा लोक निर्माण विभाग की सड़क, नाली आदि के उपर निर्मित शेड दुकानें, झांपे आदि सभी अवैध अतिक्रमण को जेसीबी मशीन लगाकर हटा दिया गया है।


उक्त अबैध निर्माण को लेकर पूर्व में भी बिभाग द्वारा अतिक्रमण करने वालो को नोटिस भेजकर स्वयं अबैध निर्माण को हठा देने हेतु कहा गया था, लेकिन लोगों द्वारा निर्माण नहीं हटाए जाने पर आज सुबह से ही देघाट बाजार में लोक निर्माण विभाग, पुलिस व तहसीलदार की उपस्थिति में देघाट बाजार में अतिक्रमण को हटाने का कार्य किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार दिवान गिरी गोस्वामी लोकनिर्माण विभाग के सहायक अभियन्ताआर सी भट्ट, थानाध्यक्ष देघाट राहुल राठी, होम गार्ड पुलिस के जवान मौजूद रहे।


भिकियासैण। तहसीलदार स्याल्दे दिवान गिरी गोस्वामी ने बताया कि लोक निर्माण विभाग की भूमि सड़क व नालियों पर चिन्हित स्थानों से लोक निर्माण विभाग ने अतिक्रमण हटाने हेतु प्रशासन से सहयोग मांगा गया था, उसी के आधार पर तहसील व पुलिस प्रशासन ने विभाग का सहयोग किया। उन्होने बताया लगभग 25 दुकानो के आगे का रोड, नाली अतिक्रमण व झज्जों को जेसीबी मशीन से हटाया गया है। उन्होने सभी से इस अतिक्रमण अभियान में सहयोग करने को कहा है।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण









