अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक के गार्ड ने अधिकारी को दी गोली से मारने की धमकी, केस हुआ दर्ज।

भिकियासैण/अल्मोड़ा।अल्मोड़ा में जिला सहकारी बैंक के गार्ड ने अधिकारी को गोली से मारने की धमकी दी, जिससे हड़कंप मच गया। वहीं इस मामले की पुलिस जांच कर रही है।

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक लिमिटेड प्रधान कार्यालय के अनुभाग अधिकारी चंद्रशेखर बिष्ट ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। कहा कि बैंक के गार्ड चंद्र प्रकाश आर्या निवासी तलाड़ स्यालीधार ने उन्हें मैसेज कर अभद्रता और गाली-गलौज की।

गार्ड ने अधिकारी से की अभद्रता, दी धमकी।

आठ अगस्त की शाम जब वह बैंक में अपने कक्ष में कार्य कर रहे थे, तो गार्ड डंडा लेकर आया और गाली-गलौज करने लगा, और गोली मारने की धमकी दी। इससे बैंक कार्य में व्यवधान उत्पन्न हो गया। तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। बैंक के अनुभाग अ​धिकारी की तहरीर मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!