उपनल कार्यालय हल्द्वानी में “मेरी माटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा” के साथ मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव।

हल्द्वानी (नैनीताल) आजादी के 77वीं वर्षगॉंठ के अवसर पर “मेरी माटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा” के साथ मनाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव पर आज मंगलवार को उत्तराखण्ड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लि. (उपनल) हल्द्वानी द्वारा ध्वजारोहण कर हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य परियोजना अधिकारी कर्नल आलोक पाण्डे, (अ. प्रा) द्वारा सभी उपनल कर्मचारियों एवं उनके परीवारजनों को बधाई दी। उन्होने कहा कि आज, हम सभी यहाँ एक महत्वपूर्ण और गर्वशाली दिन के अवसर पर इकट्ठे हुए हैं, स्वतंत्रता दिवस का दिन न केवल हमारे देश के इतिहास में महत्वपूर्ण है, बल्कि यह हमारी स्वतंत्रता की याद को दिलाता है, और हमें अपने देश के प्रति प्रेम और समर्पण की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।

स्वतंत्रता दिवस हमारे देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों और महान नेताओं के बलिदान की स्मृति में मनाया जाता है, जिन्होंने हमारे देश को आजादी दिलाने के लिए अपना जीवन कुर्बान किया। हमें आपसी समरसता की ओर बढ़ने, भ्रष्टाचार को खत्म करने, और समाज में समानता की भावना को मजबूत करने का संकल्प लेना है। साथ ही कर्मचारियों को अपना कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी से किये जाने के साथ ही उपनल की गरिमा को बनाये रखने में अपना योगदान दिये जाने हेतु कहा गया। उन्होने अपने विचार में पर्यावरण में विशेष ध्यान देने को कहा कि इसे हमें आने वाले पीढ़ियों को बचाने हेतु उन्हें भी जागरूक करना होगा व हर आने वाले विशेष अवसर पर अपने घर व आस पास एक पेड़ लगाकर उसकी देखभाल करने के साथ ही समाज को भी प्रर्यावरण को बचाने हेतु प्रेरित करने को कहा। प्लास्टिक, पॉलीथिन के उपयोग को बंद करने के साथ ही पेपर बैग या कपड़े के बैग का इस्तेमाल करने को कहा। उन्होने देश में बड़ते हुए बुराईयों, भ्रष्टाचार एवं समाज में आ रही गलत प्रवृतियों से दूर रहने के साथ ही सभी कर्मचारियों को शपथ दिलायी गयीः-

I pledge to play my part in building a developed India.
I pledge to remove any trace of the colonial mindset.
I pledge to take pride in the promotion & preservation of our rich cultural heritage.
I pledge to strive for the unity and solidarity of the country.
I pledge to fulfil my duties and responsibilities towards my nation
I promise to honour the sacrifice of our country’s brave hearts and devote myself to the nation’s defence & progress.

इस मौके पर उपनल कर्मचारी नारायण सिंह, महेश चन्द्र लोहनी, श्रीमती अनीता राणा, राजेन्द्र सिंह भण्डारी, पंकज मासीवाल, लक्ष्मण सिंह, गणेश गिरी, विनोद महरा, गोकुल सिंह, इन्द्र सिंह कार्की, हिमांशु अधिकारी, नागेन्द्र बिष्ट (लिपिक), नवीन जोशी, जयपाल सिंह रावत (चतुर्थ श्रेणी), दिनेश चन्द्र मिश्रा, एडवोकेट उपनल एवं धीरज विद्यार्थी, वाहन चालक मौजूद थे। अन्त में चाय, मिष्ठान का वितरण किया गया।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!