ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई शिल्पकार भवन भिकियासैण में आयोजित।


भिकियासैण (अल्मोड़ा) ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की एक आम बैठक ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नन्दन सिंह रावत की अध्यक्षता में शिल्पकार भवन में आयोजित हुई, जिसमें सभी कार्यकताओं द्वारा ब्लॉक कांग्रेस नेतृत्व के प्रति अपनी काफी नाराजगी व्यक्त की। बैठक में सभी वक्ताओ ने संगठन को मजबूत करने की बात कही। उन्होने कहा सबका साथ सबके विकास की बात कहने वाली सरकार अभी हाल ही में मणिपुर हिंसा देश व प्रदेश में आग की तरह फैली हुई है। आज प्रदेश में कानून व्यवस्था, महगाई, बेरोजगारी, महिला बलात्कार जैसे कई मुद्दे हर किसी के जुबान में है। बैठक में सभी ने एक मत से कहा कि इन मुद्दों को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता जनता के बीच जायेगी, और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को एकजुट करने का काम करेगी।

इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नन्दन सिंह रावत, पूर्ब ब्लॉक प्रमुख भगवती रिखाड़ी, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय गडा़कोटी, ब्लॉक प्रमुख चित्रा प्रतिनिधि चन्द्र शेखर, बहादुर सिंह जंगी, जयप्रकाश नेगी, गौरव वर्मा, प्रकाश जोशी, बलराज कडा़कोटी, ललित सिंह जमनाल, पूरन सिंह मावडी़, विरेन्द्र रावत, आनन्द सिंह रावत, कुन्दन नेगी, इन्द्र सिंह आदि कई लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण









