रामनगर के धनगढ़ी नाले में पलटी बस, मची चीख-पुकार।

भिकियासैण/रामनगर। यहां से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यात्रियों से भरी अनियंत्रित बस धनगढ़ी नाले में पलट गई। गनीमत रही कि बस पानी के बहाव में नहीं बही, इससे बड़ा हादसा टल गया। इस हादसे में कई यात्री चोटिल बताए जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे 309 पर मोहान के पास धनगढी नाले पर एक निजी बस पलट गई है। बरसाती नाले को पार करने के दौरान यह हादसा हुआ है। राहत की खबर है यह है कि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। कुछ लोगों को मामूली चोटें लगी हैं। धनगढी नाले में मानसून के दौरान हर वर्ष जलस्तर बढ़ता रहता है।

इस दौरान नाले को पार करने वाले वाहन चालक और उसमें सवार लोगों की जान जोखिम में आये दिन बनी रहती है। बीते कई वर्षों से लगातार मानसून के दौरान धनगढी नाले में कई लोगों की जानें चली गयी है। नाले के ऊपर पुल निर्माणाधीन है, कभी निर्माण एजेंसी की अपनी वजह से तो कभी फॉरेस्ट बोर्ड की आपत्तियों की वजह से पुल का निर्माण रुकता रहता है। कुल मिलाकर धनगढी नाले के ऊपर पुल निर्माण का काम बेहद धीमी गति से चल रहा है। क्षेत्रीय लोगो मे शासन-प्रशासन के प्रति रोष बढते जा रहा है।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!