रामगंगा नदी के ऊपर नव निर्मित लोहा पुल बाड़ीकोट-मरचूला मोटर मार्ग की विभागीय अधिकारियों के देखरेख में की डिफ्लैक्सन जाँच।
भिकियासैण (अल्मोड़ा) तहसील मुख्यालय से दो किमी. दूर बाड़ीकोट से मरचूला भिकियासैंण मोटर मार्ग पर रामगंगा नदी के ऊपर नव निर्मित बने लोहे की पुल को विश्व बैंक से वित्त पोषित मोटर पुल पर वाहनों में सौ टन वजन डालकर अधिकारियों के देखरेख में पुल की डिफ्लैक्शन जांच की गई है।
22 अगस्त मंगलवार को बाड़ीकोट में विश्व बैंक के वित्तीय सहयोग से 8 करोड़ 32 लाख 69 हजार रुपए लागत से तैयार 84 मीटर लंबा ट्राँस मोटर पुल की भार क्षमता की जांच की गई, जिसमें दो डंपर, एक ट्रोला, एक ट्रैक्टर में वजन भरकर, एक जेसीबी मशीन, बोलेरो, स्विफ्ट डिजायर कार सहित कुल सात वाहनों को घंटों पुल पर खड़ा रखा गया। सोयल रिसर्च लेबोरेटरी देहरादून के पवन पटेल ने मशीन से रीडिंग लेकर पुल का डिफ्लैक्शन जांच की। इस मौके पर विश्व बैंक के सहायक अभियंता नीरज तिवाड़ी, अवर अभियंता अजहर, गौरव बिल्डर्स के प्रोजेक्ट मैनेजर विपिन खत्री, आदि मौजूद रहे। इससे दो हफ्ते पूर्व विधायक सल्ट महेश जीना व डीएम अल्मोड़ा ने भी पुल का निरीक्षण किया, जिसमें सम्बंधित ठेकेदार को भी आवश्यक निर्देश दिए थे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण




















