डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैण में नशा मुक्ति उत्तराखण्ड अभियान के तहत किया जागरुक।

भिकियासैण (अल्मोड़ा) डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैण में “नशा मुक्ति उत्तराखंड अभियान” ड्रग फ्री देवभूमि एंटी ड्रग सेल के तत्वाधान में नशा उन्मूलन, सुधारात्मक एवं दंडात्मक कार्यवाही पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रेम प्रकाश के निर्देशन में आयोजित की गई। डॉ. रजनी शर्मा प्रभारी एंटी ड्रग सेल ने छात्र-छात्राओं को नशा उन्मूलन के सुधारात्मक एवं दंडात्मक पक्ष विषय पर विस्तार से चर्चा की।

डॉ. दया कृष्ण एवं डॉक्टर साबिर हुसैन सदस्य एंटी ड्रग सेल ने छात्रों को नशे से संबंधित होने वाली हानियां एवं बचाव पर अपने विचार रखें। प्रोफेसर बंदना तिवारी ने इस अवसर पर छात्रों को नशा न करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन कुमारी दीक्षा नैनवाल बी. ए. तृतीय वर्ष ने किया। प्रतियोगिता में सुरेंद्र, व दीक्षा नैनवाल ने प्रथम स्थान, कुमारी हेमा एवं ममता ने द्वितीय स्थान, एवं कुमारी गरिमा एवं नवीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण




















