पूर्व सैनिक संगठन ब्लॉक इकाई की बैठक हुई आयोजित।


भिकियासैण। पूर्व सैनिक संगठन की बैठक विकास खंड भिकियासैण सभागार में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता पूर्व कैप्टन राजे सिंह द्वारा की गयी। आयोजित बैठक fमें ब्लाक सैनिक संगठन के प्रतिनिधि ने पूर्व सैनिकों को उनके सुविधाओं व उनके अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही बैठक में बीरांगना महिलाओं, ओआरओपी व पूर्व सैनिको की समस्याओं पर भी गहनता से चर्चा की गई।

इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष राजे सिंह, ब्लाक एडीओ पंचायत अधिकारी, ज्योतिका गैस एजेन्सी के प्रबन्धक महेन्द्र बिष्ट, सौर ऊर्जा प्लांट के प्रवन्धक शोबन मनराल, भगवान सिंह, आनन्द कड़ाकोटी, हिम्मत सिंह अधिकारी, नन्दी देवी, मोहन कन्याल, सुरेश लखचौरा, खुशाल नेगी, लाल सिंह अधिकारी, पुष्पा देवी आदि सैनिक संगठन के लोग मौजूद रहे ।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण









