उत्तराखण्ड के कलाकारों द्वारा किया गया जी-20 पर मनमोहक कार्यक्रम, उत्तराखण्ड के मुख्य लोक गायक शिव दत्त पंत ने टीम के साथ बिखेरा गीतों का जलवा।

अल्मोड़ा/ दिल्ली। आकाश वाणी द्वारा यूथ को लोक संस्कृति से जोड़ने के लिए तथा अपने देश के यशस्वी प्रधान मंत्री जी द्वारा यूथ को G-20 के माध्यम से अपने देश की लोक संस्कृति से जोड़ने के आह्वान के तहत देश के शिक्षा स्थानों में बाहर से आए सम्मानित अतिथियों को अपनी देश की लोक संस्कृति से जोड़ने के लिए आकाशवाणी दिल्ली द्वारा आयोजित इस अंतराष्ट्रीय कार्यक्रम में अपने भिकियासैंण विकासखंड के धारड़ निवासी शिव दत्त पंत जो अल्मोड़ा जिले के सुप्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय लोक गायक टीम ने उत्तराखंड की संस्कृति को प्रस्तुत कर सभी दर्शकों का मन मोह लिया। इसमें उनके साथी रुद्रवीणा के कलाकार दीपा पंत, पन्नू गुसाई, महेश कुमार, बबिता सिंह भंडारी, गौरव पंत, अरुण तिवाड़ी, मोतीशाह, अमित कुमार, ललित मोहन धौलाखंडी, गणेश बेरी, चंदन सौटियाल, शिवराज अधिकारी, महादेव प्रसाद आदि कलाकार सम्मलित होकर कार्यक्रम में चार चाँद लगाये।

मालूम हो यह कार्यक्रम दिल्ली के खालसा कालेज के गुरु गोविंद सिंह सभागार में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में विश्व विद्यालय के कई जाने माने प्रोफेसरों व बाहर से आए अतिथियों ने कार्यक्रम में पहुंच कर कार्यक्रम की जम कर शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर आकाश वाणी के हैड ऑफ प्रोग्रामर मनोहर सिंह रावत जी द्वारा लोक गीतों एवं उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति की सफल प्रस्तुति हेतु लोक गायक शिवदत्त पंत को आकाशवाणी भारत सरकार द्वारा सम्मानित कर प्रतीक चिन्ह भेंट किया। उनके इस कार्यक्रम में चार चाँद लगाये जाने पर क्षेत्र के सभी राजनैतिक संगठनों व उनके शुभ चिन्तकों ने उन्हें ढेर सारी हार्दिक बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण





















