दिल्ली से द्वाराहाट आ रही टाटासूमो सवार लोक गायक प्रकाश चन्द्र फुलारा की सुन्दरखाल (रामनगर) के पनोद गधेरे के उफनाऐ नाले में बहने से हुई मौत।

भिकियासैण (अल्मोड़ा) दिल्ली से द्वाराहाट जनपद अल्मोड़ा को आ रही एक टाटा सूमो रामनगर-मोहान- भिकियासैंण मोटर मार्ग में रामनगर तहसील अंतर्गत सुन्दरखाल के समीप पनोद गधेरे में बीती मध्य रात को उफान में आये बरसाती नाले में बह गई, जिसमें लोकगायक प्रकाश चंद्र फुलारा 38 वर्ष निवासी (जालली) गनोली तहसील द्वाराहाट की दर्दनाक मौत हो गयी है।

बताया गया है गनोली गॉव के 8 लोग गाँव में बैसी देव पूजन कार्यक्रम में भागीदारी करने के लिये इसी टाटा सूमो से अपने घर आ रहे थे कि टाटा सूमो ढिकुली के समीप बरसाती नाले के तेज उफान में बह गयी, तथा कुछ दूरी पर जाकर अटकी। इस दौरान प्रकाश फुलारा के फेफड़ों में पानी भरने से मौत हो गयी। हादसे की सूचना मिलते ही गाँव में शोक छा गया।

मृतक प्रकाश दिल्ली में प्राइवेट जॉब कर अपना परिवार का भरण पोषण करते थे। वे अपने पीछे वृद्ध माता, पत्नी, चार पुत्रियों, एक पुत्र को रोता विल्लखता छोड़ गये हैं। लोक गायक प्रकाश फुलारा लंबे समय से अपने 3 वर्षीय बेटे विनय के इलाज के लिए परेशान चल रहे थे। विनय के हार्ट में छेद होने से 10 अगस्त को दिल्ली में बेटे का ऑपरेशन होना था। वे बैसी में शामिल होने के साथ ही बेटे को दिल्ली ले जाने हेतु घर आ रहे थे। लेकिन कुदरत को ये सब मंजूर नहीं था। घर में परिजनों का रो-रो कर बूरा हाल है।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!