अटल उत्कृष्ट राजकीय इन्टर कॉलेज चौनलिया के अभिभावक संघ के अध्यक्ष बने गिरीश चंद्र पांडे।

भिकियासैण (अल्मोड़ा) अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज चौनलिया के शिक्षक अभिभावक संघ का गठन किया गया, जिसमें सर्व सम्मति से सिरमोली निवासी गिरीश चन्द्र पाण्डेय को अध्यक्ष, जीवन सिंह रावत को कोषाध्यक्ष व नीमा कड़ाकोटी को उपसचिव चुना गया। अध्यक्ष चुने जाने के बाद गिरीश चन्द्र पाण्डेय ने कहा की हमारी पहली प्राथमिकता विद्यालय में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरवाना होगा। इस हेतु वे शिक्षा विभाग से अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज चौनलिया के लिए नियुक्तियों को लेकर भरसक प्रयास करगें।



सभी अभिभावकों ने नव नियुक्त अभिभावक संघ के अध्यक्ष को ढेर सारी बधाई देकर शुभकामनाएं दी। बैठक में कृपाल नेगी, चन्द्रभानु नैलवाल, ग्राम प्रधान हऊली देवेश खुल्बे, पूर्व प्रधानाचार्य मोहन सिंह बिष्ट, एसएमसी अध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत, दर्शन सिंह असवाल, जगदीश पांडे के अलावा समस्त अध्यापक एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण









