हल्द्वानी में सरकार की जमीन बिक रही है स्टाम्प पेपरो मे, डीएम ने की सख्त कार्यवाही।

हल्द्वानी (नैनीताल)। हल्द्वानी के दमुवाढुँगा क्षेत्र में वन विभाग की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा धारियों के ऊपर प्रशासन और नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की गई है। जानकारी के अनुसार दमुवाढुँगा इलाके में वन विभाग, राजस्व विभाग और सिटी मजिस्ट्रेट की संयुक्त टीम के द्वारा बरसाती नाले पर हो रहे अवैध निर्माण के ऊपर कार्यवाही की गई। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि डीएम के आदेश के ऊपर कार्रवाई की गई है, और इस स्टांप पेपर पर जमीन बेचने वालों को प्रशासन के द्वारा चिन्हित किया जा रहा है। वन विभाग के रेंजर केआर आर्य के द्वारा बताया गया कि दमुवाढुँगा इलाके में लोगों के द्वारा अवैध निर्माण की जानकारी मिली है, जिस पर प्रशासन की संयुक्त टीम के द्वारा जांच की गई, और अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।

वहीं इसी में सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि नाले की जमीन पर प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ था, जिसके बाद प्रशासन की संयुक्त टीम के द्वारा कार्यवाही की गई और स्टांप पेपर पर जमीन बेचने वालों के ऊपर प्रशासन के द्वारा कार्यवाही की जाएगी। दमुवाढुँगा जवाहर ज्योति वार्ड-37 के लोगों ने एक स्थानीय युवक पर घर में घुसकर स्टांप पेपर मांगने का आरोप लगाया है। आरोप है कि उक्त युवक द्वारा स्टांप पेपर नहीं दिखाने पर जान से मारने की धमकी देता है। इससे सभी लोग परेशान हैं। उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण









