विकासखंड स्याल्दे के कलझीपा जोशी में किए गुरु गोरखनाथ समिति ने कार्यक्रम।

भिकियासैण/स्याल्दे। विकासखंड स्याल्दे के ग्राम कलझीपा जोशी में गुरु गोरखनाथ सेवा समिति के तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक सल्ट महेश जीना का क्षेत्रीय जनता व समिति द्वारा भव्य स्वागत कर उन्हें प्रतीक चिह्न देकर शॉल ओढ़ाया। आयोजित कार्यक्रम में विधायक महेश जीना ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।


कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शको की खूब वाहवाही लूटी। कार्यक्रम में जीआईसी गैरखेत, प्राथमिक विद्यालय गैरखेत, प्राथमिक विद्यालय कलझीपा, प्राथमिक विद्यालय रोटापानी के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बताया गया कि गुरु गोरखनाथ संस्था विगत 3 वर्षों से क्षेत्र में काम कर रही है, जिसमें संस्था सामाजिक, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार सम्बन्धी कार्यों में बढ़ावा दे रही है। गुरु गोरखनाथ समिति में 36 सदस्य जुड़े जो ग्राम कलझीपा के है।



कार्यक्रम में विधायक ने कहा गैरखेत-कलझीपा मोटर मार्ग का डामरीकरण किया गया है, और जल्द ही गैरखेत वल्मरा मोटर मार्ग में डामरीकरण करने में प्रयारत है। उन्होने कहा कि गुरु गोरखनाथ समिति क्षेत्र में बहुत अच्छे सामाजिक कार्य कर रही है इनको मैं धन्यवाद देता हूं। कार्यक्रम में विधायक ने धर्मांतरण का जिक्र भी किया जिसमें बच्चों को क्षेत्र में हुए अनजान लोगों से आनलाइन के माध्यम से हुई घटनाएं को बताया और मोबाइल का उपयोग अच्छे चीजों के लिए करने को कहा, और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ. नवनीत जोशी, भाजपा मंडल अध्यक्ष कुन्दन लाल, अंजू जीना, दर्शन जोशी, हरीश बंगारी, बलवंत सिंह, समिति अध्यक्ष चन्द्र शेखर कोटलिया, तारादत्त कोटलिया, प्रकाश चन्द्र, नवीन चन्द्र काण्डपाल आदि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं विद्यालय स्टाफ और ग्राम वासी भारी संख्या में उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण












