राष्ट्रीय आन्दोलन पुरानी पेंशन बहाली मंच सल्ट ईकाई द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज मानिला में की आवश्यकीय बैठक।

भिकियासैण (अल्मोड़ा) राष्ट्रीय आन्दोलन पुरानी पेंशन बहाली मंच सल्ट ईकाई द्वारा आज शुक्रवार को विकासखण्ड सल्ट के राजकीय इण्टर कॉलेज मानिला में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। प्रधानाचार्य रवीन्द्र सत्यवली की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में एनएमओ पीएस सल्ट ईकाई के अध्यक्ष नीरज सचान ने कहा कि कोई भी संगठन तभी मजबूत बनता है, जब संगठन में सब मिलकर अपना पूरा सहयोग प्रदान करें।

ब्लॉक कोषाध्यक्ष गणेश दत्त उपाध्याय ने कहा कि सल्ट की भागीदारी का न्यून रहना चिन्ता का विषय है, हमें इस कार्यक्रम में सहभागिता को बढ़ाना होगा। इस बैठक में पवन कुमार, सुनीता यादव, रश्मि छिमवाल, तुलसी नैलवाल, दिलवर सिंह, कुमुद जोशी, स्वदेश शर्मा, त्रिवेणीचन्द्र पाण्डेय, यशोधर शर्मा, पूरन सिंह बंगारी, रमेश नैलवाल, ख्याली दत्त, रवि मोहन पन्त, राजेन्द्र प्रकाश, पूरन सिंह नेगी, असित कुमार, चन्द्रशेखर भारती, प्रेम राम, हिम्मत सिंह, नवीन जोशी, राजकुमार, सुशीला भट्ट, हेमा रावत, मन्जू बिष्ट, रेखा आर्या और तुलसी देवी ने सहभाग किया। कार्यक्रम का संचालन महेश रावत और मदन ध्यानी ने किया।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण









