सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर में कल 10 अगस्त से स्नातक स्तर के कक्षाओं का संचालन होगा शुरु।

रुद्रपुर। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेशित छात्र छात्राओं के सत्र 2023-2024 के सभी संकायों की कक्षाओं का संचालन दिनांक 10 अगस्त 2023 से सुचारु रुप से शुरु किया जाएगा। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डी. सी. पंत ने महाविद्यालय के सभी प्राध्यापको को नियमित रुप से कक्षाओं का संचालन करने के आदेश दिए गए है और बताया कि सभी विभागों के द्वारा स्नातक स्तर के सभी विषयों के लिए समय सारणी तैयार कर ली गई है। यदि किसी भी छात्र को इस से संबंधित कोई भी समस्या हो तो वे विभागाध्यक्ष से समय सारणी की सूचना प्राप्त कर सकते है, क्योंकि समय सारणी के अनुसार ही विभिन्न कक्षाओं का संचालन किया जाएगा।

इसी के साथ में प्राचार्य प्रो. डी. सी. पंत द्वारा बताया गया की कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय में जल्द ही इंडक्शन प्रोग्राम का संचालन किया जाएगा, जिससे कि छात्र छात्राओं को विभिन्न विषयों की उपयोगिता के बारे में बताया जाएगा और साथ ही छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत लिए गए विभिन्न माइनर विषयों की कक्षाओं का संचालन भी समय सारणी के अनुसार सुचारु रुप से किया जाएगा।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण









