कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने मजखाली में बन रहे आवासीय निर्माण का किया औचक निरीक्षण।


भिकियासैण/रानीखेत। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने मजखाली में एक्सोल्टर बिल्डर द्वारा किए जा रहे आवासीय निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नियमानुसार आवासीय कॉम्प्लेक्स में एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) संचालित न होने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने संयुक्त मजिस्ट्रेट को इसकी पूरी जांच कर पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।


उन्होंने संयुक्त मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि मजखाली क्षेत्र में किए जा रहे निजी अपार्टमेंट निर्माण कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत करें, जिसमे नाप भूमि, बेनाप भूमि तथा वन भूमि संबंधी सभी जानकारी हो तथा यह देखा जाए कि निर्माणकार्य नियमानुसार किए जा रहे है,या नहीं। साथ ही उन्होंने कहा अपार्टमेंट स्वामियों समेत खरीददारों की भी सम्पूर्ण जानकारी प्रस्तुत की जाए। इस दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत जय किशन, तहसीलदार हेमंत मेहरा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण









