लमगड़ा पुलिस ने जैंती धामदेव में मनाये जाने वाले शहीद दिवस के दृष्टिगत आयोजित की गोष्ठी।

अल्मोड़ा। लमगड़ा पुलिस द्वारा तहसील सभागार जैंती में तहसीलदार जैंती दीवान सिंह शैलाल व थानाध्यक्ष लमगडा दिनेश नाथ मंहत की उपस्थिति में आगामी 25 अगस्त 2023 को जैंती धामदेव में मनाये जाने वाले शहीद दिवस के दृष्टिगत समिति के सदस्यों, सीएलजी सदस्यों व क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग में उपस्थित जनों से शहीद दिवस को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु विचार विमर्श कर आवश्यक सहयोग की अपेक्षा की गयी, जिस पर सभी के द्वारा पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया।

इसके उपरांत थानाध्यक्ष लमगड़ा द्वारा जागरूकता अभियान के तहत उपस्थित जनों को उत्तराखण्ड पुलिस एप की सभी आनलाईन सुविधाओं की जानकारी देकर सुविधाओं का लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया गया। वर्तमान में चल रहे साईबर अपराध के विभिन्न तरीकों की जानकारी देकर बचाव के उपाय बताये गये, नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी देकर नशा मुक्त जीवन यापन हेतु प्रेरित किया गया तथा सभी को किराएदार सत्यापन के प्रति जागरुक करते हुए बिना पुलिस सत्यापन के किरायेदार नही रखने हेतु बताया गया, साथ ही उत्तराखण्ड पुलिस हेल्पलाईन नंबर 112 सहित साईबर क्राईम हेल्पलाईन नंबर-1930, महिला हेल्पलाईन नंबर-1090, सीएम हेल्पलाईन नंबर- 1905 व भ्रष्टाचार शिकायत नंबर 1064 की जानकारी देकर जागरुक किया गया। उक्त मीटिंग में चौकी प्रभारी मोरनौला उ. नि. संजय जोशी व समिति के अध्यक्ष, पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!