आर्य इंटर कॉलेज देघाट में विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा ने दी कई जानकारियां।

भिकियासैंण/देघाट। माननीय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के निर्देशानुसार आर्य इंटर कॉलेज देघाट में विधिक जागरुकता अभियान चलाया गया। आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को संविधान में वर्णित मौलिक अधिकारों व मौलिक कर्तव्यों की जानकारी, बाल विवाह निषेध, बाल श्रम निषेध, कन्या भ्रूण हत्या, पोक्सो एक्ट, माता-पिता, वरिष्ट नागरिकों के अधिकारों, प्रसव पूर्व तकनीक निदान (लिंग परीक्षण) निषेध, एक्सपायरी वस्तुऐं न खरीदने, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, स्वच्छता, सोलिड वेस्ट की वेबसाइट, सदा प्रसन्नचित रहने व समय पालन, चार स्थाई लोक अदालतों व राष्ट्रीय ई-लोक अदालत आदि की विस्तृत विवरण दी।

साथ ही उन्होने कहा कि अपनी समस्याओं के निःशुल्क समाधान हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के कार्यालय की ई-मेल आईडी व दूरभाष नंबर 05962231105 पर संपर्क करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम को विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. बीडी पपनोई व समस्त विद्यालय परिवार का सराहनीय योगदान रहा। इस मौके पर पीएलवी महेश चन्द्र के साथ ही विद्यालय के समस्त छात्र छात्राऐं व विद्यालय स्टाफ मौजूद रहे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!