एम. बी. पी. जी. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी नैनीताल के भौतिक विज्ञान विभाग के प्रियांशु गुप्ता को दी बधाई।

हल्द्वानी। एम. एस. सी. चतुर्थ सेमेस्टर के अध्ययनरत छात्र प्रियांशु गुप्ता द्वारा राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा NET में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए नेट (जे. आर. एफ.) प्राप्त किया है। प्रियांशु गुप्ता द्वारा पूर्व में आई. आई. टी. गेट (GATE) परीक्षा उत्तीर्ण की गयी थी। उनकी इस उपलब्धि के लिए सभी ने उन्हें बधाई दी है।

मूल रूप से नाथू नगर कोटाबाग के रहने वाले प्रियांशु गुप्ता वर्तमान में एमएससी फिजिक्स में 8.47 ग्रेड प्वाइंट के साथ अध्यनरत है, तथा “स्टडी ऑफ सोलर विंड एंड इफेक्ट ऑन अर्थ” पर लघु शोध कार्य कर रहे हैं, उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों एवं अपने परिवार को दिया है। उनकी इस सफलता पर क्षेत्र सभी राजनैतिक संगठनों व उनके शुभ चिन्तकों ने उन्हें ढेर सारी हार्दिक बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण









